Rajnandgaon News
राजनांदगांव, देवाशीष Rajnandgaon News : पुलिस दिन पर दिन आधुनिक होती जा रही है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए रोज नए-नए डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक तरीके अपना रही है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव पुलिस ने राष्ट्रीय स्वचालित फ़िंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS) के प्रयोग शुरुआत की है । जिसके तहत हर अपराधी , हर संदिग्ध का डिजिटल फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड में रखा जाएगा । Pushpa 2 : सेट पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका का रोमांस सिर चढ़ कर बोल रहा, पुष्पा 2 का अंगारों’ गाना रिलीज Rajnandgaon News : जब कभी भी कोई अपराध होगा तो अपराध के समय अपराध के जगह से फिंगरप्रिंट प्राप्त लिए जाएंगे।और रिकॉर्ड में रखे फिंगरप्रिंट से मिलान किया जाएगाअगर अपराध की जगह के फिंगरप्रिंट का मिलान रिकॉर्ड में रखे फिंगरप्रिंट से मिलान होता है तो अपराधियों को पकड़ने में सरलता होगी और सबूत के रूप में भी अच्छी रूप से पेश किया जा सकेगा। Lok Sabha Election Result 2024 : कांग्रेस ने बनाई रणनीति, मतगणना के दिन प्रभारी करेंगे मॉनिटरिंग… इस प्रक्रिया में पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के फिंगरप्रिंट , संदिग्ध लोगों फिंगरप्रिंट , पूर्व में रहे अपराधियों के फिंगरप्रिंटरात में घूमने वाले संदिग्धों लोगो के फिंगरप्रिंट का रिकॉर्ड रखा जाएगा और अपराध के समय घटना की जगह से प्राप्त फिंगरप्रिंट को सभी प्रकार के रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.