
Rajnandgaon News : 60 लाख की रोड स्वीप मशीन कबाड़ हुई....वीडियो
Rajnandgaon News
राजनांदगांव, देवाशीष
Rajnandgaon News : जनता के पैसे को बर्बाद करना हर सरकार की आदत हो चुकी है सरकार कोई भी आई लेकिन सभी सरकारों ने जनता के पैसे में डंक मारना कभी बंद नहीं किया है।
Rajnandgaon News : ऐसे ही मामला राजनांदगांव नगर निगम में लगभग 15 साल पहले भाजपा शासन 60 लाख की रोड सफाई मशीन
(रोड स्वीप मशीन ) आने की कुछ ही दिन बाद खराब हो गई थी जिसका सामान नहीं मिल रहा था
Rajnandgaon News
और जिसका मेंटेनेंस काफी अधिक था।मुद्दे की बात यह है कि समय की सरकार ने ऐसी रोड स्वीप मशीन क्यों खरीदी जिसका सामान और मेंटेनेंस संभव नहीं है ।
उसे समय की सरकार ईमानदार होती और कमीशन का लालच नहीं तो सरकार विक्रेता से मेंटेनेंस का भी एग्रीमेंट करती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके कारण जनता के 60 लख रुपए बर्बाद हो गए।
राजनांदगांव कार्यपालन अभियंता यू .के. रंगारी ने बताया लगभग 15 साल पहले रोड स्वीप मशीन लाई गई थी जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए थी लेकिन अब मशीन का सामान नहीं मिलने म के कारण और मेंटेनेंस महंगा होने कारण मशीन को नहीं चलाया जा रहा है जिसके कारण मशीन कबाड़ हो गई है।