Check Webstories
राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री वार्ड में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए नारेबाजी की और पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच फिलहाल जारी है।
धर्मांतरण का आरोप और बजरंग दल का विरोध
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्री के एक मकान में करीब 40-45 लोग प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे। आरोप है कि मंडले दंपत्ति, जो पहले भी धर्मांतरण के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं, ने लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया। बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि यह दंपत्ति आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास कर रहा था।पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलने पर लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान में करीब 20-25 लोग प्रार्थना कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया और कुछ लोगों को थाने ले जाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।पिछले मामलों से जुड़ी कड़ियां
यह पहली बार नहीं है जब मंडले दंपत्ति पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं। इससे पहले रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में भी उन पर ऐसे आरोप लग चुके हैं। स्थानीय हिंदू संगठनों का कहना है कि यह परिवार गरीबों का आर्थिक लाभ उठाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता है।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.