
Rajiv Gandhi Punyatithi
Rajiv Gandhi Punyatithi
मोहम्मद शमी, काशीपुर- उत्तराखंड
Rajiv Gandhi Punyatithi : काशीपुर मे आज कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा देश के पूर्व प्रधान मन्त्री स्व. राजीव गाँधी की 33 बी पुण्य तिथि के अबसर पर कांग्रेस पार्टी के नव चेतना भवन कार्यालय मे उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई l
OP Rajbhar Speech : ओपी राजभर ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बताया बच्चा…
Rajiv Gandhi Punyatithi : इस दोरान कांग्रेस महा नगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन ने कहा कि स्व.राजीव गाँधी भारत के एक ऐसे प्रधान मन्त्री रहे जिन्होंने कंप्युटर जैसी टेक्नोलोजी अपने देश मे शुरू की देश थी जिनका सपना देश को नई टेक्नोलोजी मे आगे लाने का था l…..
Rajiv Gandhi Punyatithi
जैसा कि आपको बता दे देश के पूर्व प्रधान मन्त्री स्व. राजीव गाँधी 1984 से 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे थे वही 21 मई 1991 मे एक चुनाव प्रचार के दोरान तमिलनाडु के श्रीपेरबंदूर मे लिट्टे की एक महिला द्वारा ह्त्या कर दी गई थी l
उस समय पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गाँधी की उम्र लगभग 46 बर्ष थी l वही काशीपुर मे सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं समाज के लोगो द्वारा नव चेतना भवन मे 33 बी पुण्य तिथि के अबसर पर श्रंधाञ्जलि दी गई है l
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.