
Rajim Kumbh: राजिम कुंभ (कल्प) 2025 का भव्य समापन, सीएम विष्णुदेव साय ने की गंगा आरती....
रायपुर। Rajim Kumbh: छत्तीसगढ़ के महानदी, पैरी और सोंढुर नदी के पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित राजिम कुंभ (कल्प) 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना और गंगा आरती में हुए शामिल
समापन समारोह से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कुलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और राजिम लोचन मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ महानदी की गंगा आरती में भाग लिया।
Rajim Kumbh: देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
राजिम कुंभ (कल्प) का आयोजन माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक किया गया, जिसमें देश और विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान कुंभ मेले में धार्मिक अनुष्ठान, संत समागम, कथा-प्रवचन और विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सांस्कृतिक संध्या में सुरेश वाडेकर की प्रस्तुति
समापन समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
Rajim Kumbh: मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री मौजूद
मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, दयाल दास बघेल और विधायक संपत अग्रवाल भी मौजूद रहे।
राजिम कुंभ (कल्प) 2025 का यह समापन समारोह आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम बना, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और दिव्य अनुभूति प्राप्त की।