

ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Rajim Fraud Update राजिम पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में चौथे आरोपी अरुण द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह मामला ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग ऐप के जरिए निवेशकों को 800 दिनों में उनकी रकम को पांच गुना करने का लालच देकर 200 लोगों से 4 करोड़ 83 लाख रुपये ठगने का है।
आरोपियों ने पीड़ितों को निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का झांसा दिया और रकम ऐंठने के बाद ऐप को बंद कर दिया। इस धोखाधड़ी के चलते सैकड़ों लोग अपनी मेहनत की कमाई गवां बैठे।
राजिम पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। चौथे आरोपी अरुण द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने सभी पीड़ितों से मामले में संपर्क करने और अपने बयान दर्ज कराने की अपील की है। साथ ही, पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और ऐसे किसी भी निवेश के जाल में न फंसने की सलाह दी है।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस उम्मीद कर रही है कि इस कार्रवाई से अन्य साइबर अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.