
Rajdhani Raipur News
Rajdhani Raipur News : रायपुर : ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी झांकी के चलते कई रास्ते से गुजरना होगा प्रतिबंधित राठौर चौक से जयस्तंभ चौक और कोतवाली चौक, सदर बाजार कांकलीपारा लाखेनगर से रायपुरा चौक तक प्रभावित रहेगा आवागमन दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए परिवर्तित किए गए मार्ग
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने झांकियों के आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में निम्नलिखित जानकारी शामिल है:
प्रतिबंधित रास्ते:
झांकियों के कारण कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। विशेष रूप से, निम्नलिखित चौक प्रभावित होंगे:
राठौर चौक
जयस्तंभ चौक
कोतवाली चौक
सदर बाजार
कांकलीपारा
Rajdhani Raipur News
लाखेनगर से रायपुरा चौक तक
आवागमन पर प्रभाव:
उपरोक्त क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित रहेगा। वाहनों को इन इलाकों से गुजरने की अनुमति नहीं होगी, और यातायात की व्यवस्था परिवर्तित की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग:
दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए नए मार्ग निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराई है ताकि वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकें और यात्रा को सुगम बना सकें।
यह ट्रैफिक एडवाइजरी सुनिश्चित करती है कि झांकियों के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे और लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। कृपया अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले स्थानीय ट्रैफिक सूचनाओं की जांच करें।