Rajdhani Raipur Breaking
Rajdhani Raipur Breaking
इम्तियाज अंसारी
Rajdhani Raipur Breaking : राजधानी रायपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट लेट लतीफी के भेंट चढ़ रहे हैं… इसी में एसटीपी प्रोजेक्ट शामिल..रायपुर के तालाबों में पहुंच रहे गंदे नाले के पानी को साफ करने के लिए तीन जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं जिसका काम अभी तक अधूरा है…
Rajdhani Raipur Breaking : इसमें महाराजबंध तालाब, नरैया तालाब और खोखो तालाब शामिकेल है…इन तीनो जगहों पर 70 से 80 प्रतिशत ही काम हो पाए हैं… जबकि इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2023 में ही पूरा करना था… इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी दो से तीन महीने लग जाएंगे…
शहर के प्रमुख तीन तालाब महाराजबंध, नरैया और खोखो तालाब नालियों की गंदे पानी और कचरे से पट हैं…जिससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है..इन्ही समस्या से तालाबों को निजात दिलाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है जो कि आज भी अधूरा है और
Rajdhani Raipur Breaking
अभी तालाबों को साफ पानी मिलने के लिए कई महीनो का वक्त लग जाएगा… क्योंकि कई काम अभी भी अधूरे हैं बता दें कि वही मानसून शुरू होने के बाद इसको पूरा करने में और भी मुश्किल हो जाएगा…साथ ही जो केंद्र के बजट है वह भी लेप्स हो जाएंगे….हालांकि दो
प्रोजेक्ट में अंडर ग्राउंड का काम पूरा हो हो गया है इसके बावजूद भी ऐसे काम हैं जिसको पूरा करना है…आपको बता दें की रायपुर स्मार्ट सिटी नरैया और खोखो में एक-एक एमएलडी और महाराजबंध में तीन एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है।
इसके लिए एजेंसी को करीब 27 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है… जिसका वर्क ऑडर जुलाई 2022 में हुआ था और 12 महीने में यानी अगस्त 2023 तक काम पूरा करने का समय दिया गया था जो आज तक अधूरापड़ा है…इसमें महाराजबंध तालाब में 15.77 करोड़ एवं
नरैया और खो खो तालाब में 5- 5 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट हैं…हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा लेकिन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वर्कर और सुपरवाजर की माने तो अभी भी दो से तीन महीने लगेंगे….
इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद इन तीनों तालाबों को गंदे पानी और कई समस्याओं से निजात मिल जाएगा
हालांकि अभी की स्थिति में तय समय में प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल है।
प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों का कहना है 30 जून तक एसटीपी शुरू करने का टार्गेट है। बता दें की प्लांट लगने तालाबों को फायदा होगा। महाराजबंध तालाब में रोज 30 मिलियन लीटर पानी साफ होगा.. अभी यहां नेहरू नगर नाले से वीरभद्र नगर होते हुए सीवरेज का गंदा पानी
मिल रहा है…तालाब में गंदा पानी पहुंचने के कारण इसका पानी गंदा हो चुका है..एसटीपी लगने के बाद नाले का पानी मुहाने पर बन रहे एसटीपी में पहुंचेगा.. यहां साफ होने के बाद उसे तालाब में छोड़ा जाएगा.. इससे तालाब का पानी साफ रहेगा
