
Rajasthan News
Rajasthan News: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB), दिल्ली और झुंझुनूं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मंड्रेला निवासी साहिल गौड़ को गिरफ्तार किया गया है। साहिल पर रेलवे स्टेशन पर उल्लू के नाखून, जंगली सुअर के दांत जैसे प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पादों की तस्करी का आरोप है। उसके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की अवैध सामग्री बरामद की गई है।
Rajasthan News: जांच में खुलासा हुआ कि साहिल ‘तंत्र पैकेज’ के नाम पर इन उत्पादों को बेचता था, दावा करते हुए कि ये समृद्धि और व्यावसायिक सफलता की गारंटी देते हैं। इन पैकेजों की कीमत 50 हजार से 3 लाख रुपये तक थी। उसके ग्राहक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फैले थे।
Rajasthan News: सहायक वन संरक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि साहिल पिछले छह महीने से निगरानी में था। वह सोशल मीडिया पर ‘वास्तु और एनर्जी प्यूरीफिकेशन गुरु’ के नाम से अकाउंट चलाकर इन अवैध उत्पादों को धन-धान्य और सफलता का उपाय बताकर प्रचारित करता था।
Rajasthan News: अधिकारियों को शक है कि साहिल का महाराष्ट्र के वन्यजीव तस्करों से गहरा नाता था। बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। साहिल के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।