
श्रीगंगानगर में तेज बारिश से सड़क बही, ट्रक सहित ड्राइवर-क्लीनर बहे, मंत्री किरोड़ीलाल की कार पानी में फंसी
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में हो रही भारी बारिश आफत बन गई है। धौलपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पार्वती बांध के 6 गेट खोलने पड़े हैं। कई इलाकों का संपर्क कट गया है। हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, श्रीगंगानगर सहित कई अन्य जिलों में भी हालात खराब हो गए हैं। कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस सहित सड़कें तालाब बन गई हैं। थाना, हॉस्पिटल, घर में पानी भर गया है।
Rajasthan News: सवाई माधाेपुर में बाढ़ में फंसे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा
उधर, जलभराव का जायजा लेने सवाई माधाेपुर गए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की सरकारी कार सड़क पर भरे पानी में फंस गई। ट्रैक्टर की मदद से मंत्री की कार को पानी से बाहर निकाला जा सका। श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ से छतरगढ़ जाने वाली खारबारा रोड तेज बारिश के कारण बह गई। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक गई है।
Rajasthan News: धौलपुर में मिनी ट्रक के साथ बह गए ड्राइवर-क्लीनर
शुक्रवार सुबह धौलपुर में मिनी ट्रक के साथ ड्राइवर-क्लीनर बह गए। मनियां थाना इलाके के रानोली रपट पर देखते ही देखते गाड़ी पार्वती नदी में समा गई। उसके साथ ड्राइवर और क्लीनर भी डूब गए। नागौर में नेशनल हाईवे करना पड़ा बंद नागौर जिले के जसनगर में बीते 12 दिनों में प्रशासन को तीसरी बार नेशनल हाईवे-458 (नागौर-राजसमंद) बंद करना पड़ा है।
जसनगर रपट पर लूणी नदी का पानी 6 इंच ऊपर बह रहा है। इसलिए प्रशासन को एक बार फिर नेशनल हाईवे बंद करना पड़ा है। इससे नागौर का पाली और ब्यावर जिलों से संपर्क कट गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार (आज) को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज तेज बरसात की चेतावनी के बीच 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।
Rajasthan News: मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ-वेस्ट राजस्थान के अपर लेवल पर बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से 2 अगस्त को बीकानेर संभाग में बारिश होने का अनुमान है, जबकि शेष प्रदेश में मौसम ड्राय रह सकता है।