
Rajasthan News
Rajasthan News: जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस-2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1947 के भारत विभाजन को विश्व की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी करार दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लालच, तुष्टिकरण और स्वार्थपूर्ण नीतियों के कारण देश का दुखद बंटवारा हुआ, जिसने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों को बेघर कर दिया।
Rajasthan News: कांग्रेस पर सीएम का प्रहार
मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस की नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “1947 में सत्ता के मोह और तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को दो टुकड़ों में बांट दिया। यह केवल भौगोलिक विभाजन नहीं था, बल्कि करोड़ों लोगों के सपनों और जीवन का विनाश था।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारें पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता और उनकी संपत्तियों का मुआवजा देने में पूरी तरह विफल रहीं। सीएम ने कहा, “जिसने देश को तोड़ा, वह कभी देश को जोड़ नहीं सकता।”
Rajasthan News: पीएम मोदी की पहल की सराहना
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम ने उन पीड़ितों को न्याय दिलाया, जिन्हें दशकों तक अनदेखा किया गया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति संकल्प को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
Rajasthan News: अशोक परनामी का बयान
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विभाजन कोई मजबूरी नहीं थी, बल्कि यह सत्ता के लोभ और कांग्रेस की मंजूरी का परिणाम था। यदि उस समय सत्ता सरदार वल्लभभाई पटेल के पास होती, तो शायद देश का बंटवारा टाला जा सकता था।” परनामी ने पाकिस्तान से आए हिंदुओं को “शरणार्थी नहीं, बल्कि पुरुषार्थी” बताते हुए उनकी हिम्मत और योगदान की सराहना की। उन्होंने पीएम मोदी के 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया, जिससे नई पीढ़ी इस त्रासदी से सबक ले सकेगी।
Rajasthan News: कार्यक्रम में क्या हुआ
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस संगोष्ठी में विभाजन की त्रासदी को याद किया गया। वक्ताओं ने 1947 में हुए विस्थापन, हिंसा और मानवीय क्षति की मार्मिक कहानियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उस समय पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनें लाशों से भरी होती थीं, जो विभाजन की भयावहता को दर्शाती हैं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, और कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.