
Rajasthan News : डीएम टीना डाबी से किसान ने की अनोखी गुहार, रास्ता बंद होने पर मांगा हेलिकॉप्टर...
Rajasthan News : बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति ने घर जाने का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली। यह अनोखी घटना जिले के सेड़वा तहसील में रात्रि चौपाल जनसुनवाई के दौरान सामने आई, जब एक फरियादी ने डीएम टीना डाबी से अपने खेत तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर दिलाने की मांग की। इस अजीबोगरीब मांग को सुनकर प्रशासनिक अधिकारी अचंभित रह गए, लेकिन फरियादी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया।
Rajasthan News : बता दें कि बाड़मेर के जोरापुर गांव के निवासी मांगीलाल ने जिला कलेक्टर को अपनी लिखित शिकायत सौंपकर बताया कि उनके खेत तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर खेती शुरू कर दी, जिससे उनके घर और खेत का संपर्क टूट गया। मांगीलाल ने कहा कि फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वे उसे काटने तक नहीं जा सकते। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा, जब तक रास्ता नहीं खुलता, तब तक प्रशासन मुझे हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर दे, ताकि मैं अपने खेत तक जा सकूं।
Rajasthan News : मंगलवार रात आयोजित अटल सेवा केंद्र की जनसुनवाई में डीएम टीना डाबी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बद्रीनारायण को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद बुधवार को एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर रास्ता खोलने का नोटिस जारी कर दिया। एसडीएम बद्रीनारायण ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की यह समस्या पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाकर रास्ता साफ कराया था, लेकिन कुछ लोगों ने फिर से उसी स्थान पर खेती शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाएगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.