
Rajasthan News
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित और किफायती आवास प्रदान करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बुधवार को जयपुर के आवास भवन में राजस्थान आवासन मंडल ने पांच नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया, जिसके तहत 667 परिवारों को नया आशियाना मिलेगा।
Rajasthan News : आवास योजनाओं का शुभारंभ
नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, “यह केवल ईंट-पत्थर का निर्माण नहीं, बल्कि हर परिवार को सम्मानजनक और सुविधायुक्त जीवन प्रदान करने का हमारा संकल्प है।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के लिए किफायती आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Rajasthan News : पांच जिलों में बनेंगे 667 आवास/फ्लैट्स
इन योजनाओं के तहत उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर में 667 आवास और फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। इनकी जानकारी इस प्रकार है:
बूंदी (नैनवा): 72 स्वतंत्र आवास, लागत 7.80 लाख रुपये से शुरू।
बारां (अटरू): 189 आवास, लागत 7.60 लाख रुपये से शुरू।
बाड़मेर (लंगेरा): 200 आवास, लागत 8.61 लाख रुपये से शुरू।
धौलपुर (बाड़ी रोड): 64 फ्लैट्स, लागत 12.45 लाख रुपये से शुरू।
उदयपुर (पानेरिया की मादड़ी): 142 फ्लैट्स, लागत 11.68 लाख रुपये से शुरू।
Rajasthan News : सरकार की प्रतिबद्धता और नई मांग
कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भी हिस्सा लिया और आवासन मंडल की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में भी ऐसी योजनाएं शुरू करने की मांग उठाई। गौरतलब है कि मई 2025 में भी राजस्थान आवासन मंडल ने जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में 427 आवासों की पांच योजनाओं की शुरुआत की थी।
Rajasthan News : हर वर्ग के लिए किफायती आवास
मंत्री खर्रा ने जोर देकर कहा कि यह योजनाएं निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इन योजनाओं से न केवल लोगों को सुरक्षित आशियाना मिलेगा, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.