
Rajasthan News
Rajasthan News
Rajasthan News : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में 14 मई को एक दलित युवक के साथ हुई बर्बरतापूर्ण मारपीट और मारपीट से आई चोटों के कारण हुई मौत को लेकर अब झुंझुनूं पुलिस ने ओर सख्ती करने की ठान ली है।
Smriti Irani Press Conference : स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना…देखें वीडियो
Rajasthan News : एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि घटना के 48 घंटे बाद ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पर अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में और भी सख्ती करने का निर्णय लिया है।
दरअसल इस वीडियो में दलित युवक के साथ आरोपी बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट कर रहे थे। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इस मामले को अब केस आफिसर स्कीम में लेने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद जल्द से जल्द ना केवल चालान पेश किया जाएगा। बल्कि आरोपियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा न्यायालय से मिले।
Rajasthan News
इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति का आंकलन प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। जिनके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
MP Bhopal News : जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली बिल होगा अनिवार्य…..
उन्होंने बताया कि शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा की गई इस मारपीट के बाद यह भी निर्णय लिया गया है कि बलौदा शराब ठेके का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
वहीं जिले के सभी शराब ठेकेदारों तथा उनके कार्मिकों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच होगी। यदि कोई ठेकेदार और कार्मिक का आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि बलौदा में युवक के साथ मारपीट की घटना के करीब एक सप्ताह बाद कल जो बर्बरतापूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। उसकी सभी जगहों पर निंदा की जा रही है और इसे एक घिनौनी घटना करार दिया जा रहा है।