Rajasthan : ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार की 6 महिलाओं की मौत
Rajasthan : सीकर। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में जयपुर–बीकानेर हाईवे पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार की 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
यह हादसा फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरसावा गांव के पास कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने हुआ। तेज रफ्तार अर्टिगा कार मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार महिलाएं अंदर ही फंस गईं।
हादसे के समय कार में एक ही परिवार की 8 महिलाएं सवार थीं, जबकि चालक सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को पहले फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में संतोष पत्नी सत्यनारायण, तुलसी देवी पत्नी ललित, मोहनी देवी पत्नी महेश कुमार, इंद्रा पुत्री महेश कुमार, आशा पत्नी मुरारी और चंदा पत्नी सुरेंद्र की मौत हुई है। वहीं घायल सोनू, वसीम और बरखा का इलाज जारी है। मृतकों के शवों को धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
डीवाईएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कार लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीकर की तरफ आ रहा था। मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कराया गया।
परिजनों ने बताया कि परिवार की मुखिया मोहनी देवी (80 वर्ष) अपने बेटे-बहुओं, बेटी और पोती के साथ लक्ष्मणगढ़ में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थीं। दोपहर करीब 3:30 बजे वे वहां से रवाना हुए थे और करीब 4 बजे फतेहपुर में यह दर्दनाक हादसा हो गया। अन्य परिजन अलग-अलग वाहनों से पीछे आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हाकम अली खां, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, सभापति मुस्ताक नजमी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पूरे इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
