
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर/गाजीपुर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया।
Raja Raghuvanshi murder case: बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहां यह नवविवाहित जोड़ा अचानक लापता हो गया। बाद में राजा का शव एक पहाड़ी के नीचे मिला, जबकि सोनम का कोई पता नहीं था। मेघालय पुलिस पिछले 18 दिनों से सोनम की तलाश में जुटी थी।
Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या के लिए किराए के हत्यारे हायर किए गए थे। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में सोनम का मुख्य हाथ है। डीजीपी ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा, दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा। पुलिस को उम्मीद है कि सोनम की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मेघालय में इस जोड़े के साथ क्या हुआ और हत्या के पीछे का पूरा सच सामने आएगा।