
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर/शिलांग: सोनम ने हनीमून के बहाने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची। वह शादी की तैयारियों के साथ-साथ हत्या की योजना भी बना रही थी। सोनम ने राजा के परिवार को कभी भनक नहीं लगने दी कि वह क्या सोच रही है। वह सुपर कॉरिडोर के अवंति रेस्टोरेंट में राजा के साथ हत्या की योजना पर चर्चा करती थी और बाद में शादी की खरीदारी के लिए निकल पड़ती थी। अप्रैल में इस रेस्टोरेंट में दो बार मीटिंग हुई, जिसमें एक बार विशाल भी शामिल था। यहीं पर 23 मई को राजा की हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया गया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने राजा और विशाल के साथ मिलकर हत्या के बाद छिपने और सिलीगुड़ी में अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने सोलहवें दिन साजिश का पर्दाफाश कर दिया। सोनम एक अन्य व्यक्ति, संजय वर्मा, से भी लगातार संपर्क में थी। संजय की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मार्च में सोनम ने संजय से 119 बार फोन पर बात की थी। सोनम का भाई गोविंद कहता है कि वह किसी संजय को नहीं जानता।
Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस जांच में पता चला कि 1 से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को 119 कॉल किए। संजय जवाहर मार्ग का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन उसका नंबर अब बंद है। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय का सिम सोनम ने इस्तेमाल किया होगा और उस नंबर पर राजा से बातचीत होती रही होगी। सोनम जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खाते का भी उपयोग करती थी। संजय का सोनम की फर्म से कोई संबंध नहीं है। पुलिस संजय की भूमिका और उसकी असल पहचान का पता लगाने में जुटी है।