
Raisina Dialogue 2025
नई दिल्ली। Raisina Dialogue 2025: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत दौरे पर आईं तुलसी गबार्ड ने नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ही तरह पीएम मोदी भी शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Raisina Dialogue 2025: तुलसी गबार्ड ने कहा कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब सही मतलब भी समझाया। नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग 2025 में मंगलवार को मुख्य भाषण देते हुए तुलसी गबार्ड ने स्पष्ट किया कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ का मतलब अमेरिका अकेले नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए को अक्सर गलत समझा जाता है।
Raisina Dialogue 2025: अमेरिका फर्स्ट पर तुलसी गबार्ड ने कहा, यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हमारे राष्ट्रपति अमेरिका फर्स्ट का आह्वान कर रहे हैं तो वो अलगाववादी हैं। यह आरोप एक गहरी गलतफहमी या गलत धारणा को दर्शाता है कि दूसरे देशों के साथ जुड़ने का एकमात्र तरीका संघर्ष है। तुलसी गबार्ड ने कहा, वो एक शांतिदूत और एकजुट करने वाले नेता के रूप में अपनी विरासत चाहते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.