Raipur Wrs Rawan : राजधानी रायपुर में होगा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रावण पुतले का दहन, सीएम साय होंगे शामिल
Raipur Wrs Rawan : रायपुर : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन होगा….. इस बार रावण 101 फीट वहीं कुंभकरण और मेघनाथ 85 फीट के बनाए गए हैं…..
रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतले को स्थानीय कलाकारों ने बनाया है….. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप सहित मंत्री और विधायक शामिल होंगे…..
सुरक्षा के लिहाज से मैदान में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी….मैदान की तैयारी का जायजा लिया संवाददाता नितिन मिश्रा ने..
Vijayadashami 2024 : बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व, जानें रावण दहन का मुहूर्त






