
Raipur Raveli News रवेली में 62 लाख 71 हजार रुपए की चोरी का मामला
Raipur Raveli News : रायपुर : रवेली में 62 लाख 71 हजार रुपये की चोरी के मामले में FIR आवेदन देने के 20 दिन बाद दर्ज की गई है। यह मामला मुजगहन थाना इलाके का है
जहां पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित ने SSP से शिकायत की थी, जिसके बाद देर रात FIR दर्ज की गई। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया
और कार्रवाई में देरी की।इस घटना ने स्थानीय लोगों में असंतोष पैदा कर दिया है, और अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उचित समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे उन्हें नुकसान हुआ।