Raipur Railway Station
Raipur Railway Station :
इम्तियाज़ अंसारी
Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तर्ज पर पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई है लेकिन जब से यह लागू हुई तब से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में की पार्किंग व्यवस्था चरमरा गई थी….यहां अवैध वसूली और आए दिन हो रहे गुंडागर्दी की शिकायतें मिल रही थी इसके बाद रायपुर रेलवे मंडल, जिला प्रशान, आरपीएफ और जीआरपी के साथ मीटिंग हुई…
Raipur Railway Station : जिसमे कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई….बैठक के बाद सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा की रायपुर स्टेशन में किन किन वजहों से अव्यवस्था हो रही है इन अभी बिंदुओं पर चर्चा की गई…वहीं जो अव्यवस्ताएं हैं उनका ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर ली गई है…अगले सात दिनों के अंदर सभी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा….
Chhattisgarh News : नक्सलियों का दहशत, 50 से ज्यादा सरपंच चुनाव जीते लेकिन….
