Raipur News : रायपुर में आंधी-तूफान का कहर, पंडाल ढहा, शेड उखड़ा, देखें वीडियो...
Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटी मारी, जिससे शहर भीषण आंधी-तूफान और भारी बारिश की चपेट में आ गया। तेज हवाओं और मूसलधार बारिश ने जहां तपती गर्मी से राहत प्रदान की, वहीं कई क्षेत्रों में भारी नुकसान भी पहुंचाया। नमस्ते चौक पर बना शेड उखड़ गया, जबकि कोटा के डीएन टावर के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां शिवमहापुराण कथा का पंडाल पूरी तरह से तबाह हो गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
Raipur News : जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद शुरू हुई तेज आंधी ने शहर के कई हिस्सों में उत्पात मचाया। नमस्ते चौक पर बना शेड तेज हवाओं की चपेट में आकर उखड़ गया और सड़क पर जा गिरा, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। दूसरी ओर, कोटा के डीएन टावर के समीप शिवमहापुराण कथा के लिए बनाया गया विशाल पंडाल आंधी-तूफान का शिकार होकर ढह गया। पंडाल में लगे टेंट, साउंड सिस्टम और अन्य सामान तितर-बितर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय पंडाल में कई लोग मौजूद थे, और अचानक ढहने से वहां भगदड़ मच गई।






