Raipur News: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कार से करोड़ो रुपए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर : रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना पुलिस ने एक इनोवा कार (नंबर 23 BH 8886) से 1 करोड़ 66 लाख रुपए कैश बरामद किया है।
सीक्रेट चेंबर में छिपाए गए थे नोटों के बंडल
पुलिस जांच के दौरान कार में एक सीक्रेट चेंबर मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी छिपाई गई थी। बरामद रकम में 500 रुपए के ढाई-ढाई लाख के 65 बंडल शामिल हैं। इसके अलावा 100 और 200 रुपए के नोट भी बरामद किए गए हैं।
हवाला या सट्टे के पैसे की आशंका
पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से जुड़ी हो सकती है। मामले की गहराई से जांच जारी है।
दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाना था।
आमानाका थाना क्षेत्र का मामला
यह कार्रवाई आमानाका थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकदी के पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा था।






