
Raipur News: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर: ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल और विक्की सौरभ जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों के लेन-देन का हिसाब, एक जगुआर कार, दो लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
60 से अधिक ग्राहकों की सूची बरामद
जांच के दौरान आरोपियों के पास से 60 से अधिक ग्राहकों की सूची भी बरामद हुई है, जो इस अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क में शामिल थे। पुलिस अब इस लिस्ट के आधार पर अन्य सटोरियों और जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.