
Raipur News
Raipur News: रायपुर। राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित जी.ई. रोड पर स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur News: बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डिजिटल स्टोर में सेंध लगाकर लाखों की कीमत के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 नग आईफोन, 2 स्मार्टवॉच और 1 एप्पल ईयरपॉड बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए आंकी गई है।
Raipur News: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है और आरोपियों को पुख्ता सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।