Raipur News : रायपुर : देश जहां चांद पर पहुंच गया है, जहां पर कंप्यूटर युग से निकलकर कर AI के क्षेत्र में आ पहुंचे हैं, ब्रह्माण्ड के बहुत से रहस्यों को जान गए हैं
घर बैठे लाखों किलोमीटर दूर बैठे इंसान से घर में बैठकर मोबाइल के द्वारा बात कर लेते हैं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसा अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से भेज देते हैं…
वहीं एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो अलौकिक शक्तियों, जादू टोना, भूत प्रेत और झाड़ झंकार जैसी वाहियात चीजों पर विश्वास करता है….
ऐसा नहीं है कि इसमें अनपढ़ लोग ही शामिल हैं अच्छे खासे पढ़े लोग भी शामिल हैं… ऐसे मे जादू टोना के शक मे बेगुनाहो की निर्मम हत्याए जैसे घटनाए सामने आ रही है…
Shyam Bihari Jaiswal statement : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान
Raipur News
जानकारी के मुताबिक समाज मे भी अभी भी ऐसे लोग है जिनके आत्मा मे अंध विश्वास का पर्दा पड़ गया है …. उसको ना तो किसी का दुख दिखाई देता है ना ही किसी की चीख सुनाई देती है…
दरअसल छत्तीसगढ़ की धरती जादू टोना के शक मे फिर खून से लाल हो गई…प्रदेश मे अन्धविश्वांस इस कदर फैला है कि जादू टोना के शक मे पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है …
पहला मामला बालौदाबाजार की है जहाँ कथित तौर पर जादू-टोने के शक में 11 माह के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी…
बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है…तो दूसरी घटना राज्य के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के एक गांव में जादू-टोना करने के संदेह में दो दंपतियों और एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी…
यह घटना कोई नई नहीं है इस तरह की वरदात सामने आते रहते है..इसी साल हुई घटना की बात की जाए तो गौरेला में जादू टोना को लेकर महिला की हत्या कर दी गई…
बलरामपुर में जादू टोना की शक में बुजुर्ग की गला रेत् कर हत्या कर दी गई …सक्ति में टोनही बात कर महिला से मारपीट की….
अंधिविश्वास उन्मूलन दिनेश मिश्रा ने बताया की शिक्षा प्रणाली।मे कमी ओर स्वास्थ्य सुविधा पर भरोसा नहीं होने के चलते लोग इस तरह की बातो पर ध्यान देते है ..
मामले मे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में जादू टोना पर विश्वास करने वाले लोग हैं , जो चिंता के विषय है,इस प्रकार की घटना आती है उसे पर सरकार सख्त है
केवल सरकार और कानून के भरोसे इस प्रकार की घटनाओं को पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता,जब तक इसके लिए जाग रुकता नहीं आएगी लोगों में अवेयरनेस नहीं आएगी
सभी का दायित्व के नीचे तक के तक इस प्रकार के अंधविश्वास को जादू टोना को मानते हैं ,उन पर जागरूकता लाना चाहिए,सरकार अपनी ओर से हेल्थ की क्षेत्र में पहल करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को निचे तक ले जाकर लोगों तक
पहुंचा रहे हैं जिनका जादू टोना या अंधविश्वास के माध्यम से झाड़-फुन्क् के माध्यम से कहीं कोई इलाज न करना पड़े विष्णु देव सरकार में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच दुरस्थ अंचलो तक अंतिम घरों तक होगी,
इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक सप्ताह के अंतर्गत अंधविश्वास से नौ लोगों की मौत कहा – उन्होंने राज्य सरकार पर अंधविश्वास कोबढ़ावा देने का आरोप लगाया ..
और हो रही हत्याएँ की जिम्मेदार सरकार को बताया है… उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को जो बढ़ाओ मिल रहा है यह सबसे बड़ा कारण है….
पहले सरकार के द्वारा अंधविश्वास निवारण शिविर लगाया जाता था …अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में शामिल होती है…
बहरहाल यह घटना पहले और आखिरी नहीं है… इसी तरह की घटना को रोकने के लिए साल 2005 में टोनही प्रताड़ना अधिनियम लाए गए थे, इसके बाद भी वारदातों में कमी आने का नाम नहीं लेता है …
यह सिर्फ एक वारदात नहीं है …समाज के सामने खड़ा हुआ वह सवाल है जिसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं क्या सदियों बाद भी जादू टोना जैसा चीज बचा है…
क्या आज भी तंत्र साधना होती है ,अगर ऐसा होता है तो शक के आधार पर किसी की भी जान ले सकते हैं …समाज के काला चेहरा चैन से जीने देगा ?