
Raipur News : रायपुर से देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन ट्रक रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी, अडानी ग्रुप की पर्यावरण हितैषी पहल
Raipur News : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास परिसर से देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन आधारित ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रक अडानी ग्रुप की ओर से विकसित किया गया है और खनन लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा रहा है।
अडानी नेचुरल रिसोर्सेस द्वारा तैयार किए गए इस ट्रक को खासतौर पर कोयला खदानों में उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। यह पारंपरिक डीजल ट्रकों का हरित विकल्प है और कंपनी की स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Raipur News : क्या है इस ट्रक की विशेषता
-
ट्रक 40 टन तक का भार ढोने में सक्षम है।
-
एक बार फ्यूल भरने पर यह लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
-
यह ट्रक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी साझेदारी के माध्यम से तैयार किया गया है।
-
खनन कार्यों में यह कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी लाने में सहायक होगा।
Raipur News : मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “यह हाइड्रोजन ट्रक केवल एक तकनीकी नवाचार नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। छत्तीसगढ़ और पूरे देश के लिए यह गौरव का विषय है।”
Raipur News : अडानी ग्रुप का बयान
अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह ट्रक खनन उद्योग में हरित परिवहन समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल भारत को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनाने की दिशा में भी मदद करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing