
Raipur News: कांग्रेस ने ED और बीजेपी का किया पुतला दहन...
रायपुर : रायपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ईडी (ED) और बीजेपी के खिलाफ पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों पर हो रही लगातार कार्रवाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।
प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी
- कांग्रेस प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
- रायपुर में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, वरिष्ठ नेता और कई पूर्व पार्षदों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- कांग्रेस नेताओं ने ईडी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की जा रही है।
Check Webstories