
Raipur News : नवा रायपुर में मुख्यमंत्री ने किया “ई-ऑटो सेवा” का शुभारंभ
रायपुर। Raipur News : नवा रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यावरण-अनुकूल “ई-ऑटो सेवा” का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण और हरित परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू की गई इस सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
Raipur News : मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा
यह सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि हमारी बहनों और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक मजबूत संकल्प है। यह पहल ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत महिलाओं के लिए स्वावलंबन का नया रास्ता खोलेगी।”
Raipur News : 40 महिलाएं करेंगी संचालन
ई-ऑटो सेवा के तहत तीन क्लस्टरों के 15 ग्राम संगठनों की 40 महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं। ये ई-ऑटो 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेंगे।
Raipur News : महिलाओं की बढ़ेगी मासिक आय
यह योजना महिलाओं की मासिक आय में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा, यह ई-ऑटो सेवा नवा रायपुर के निवासियों को किफायती, सुविधाजनक और प्रदूषण-मुक्त परिवहन का विकल्प प्रदान करेगी, जिससे यह भविष्य में स्थानीय परिवहन का मॉडल बन सकती है।
Raipur News : कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य
इस शुभारंभ कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार और एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।