
Raipur News: साइबर हमलों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ पूरी तरह तैयार, गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
Raipur News: रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने साइबर हमलों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां और मजबूत कर ली हैं। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गृह विभाग आज साइबर सुरक्षा से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश जारी करेगा, साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य विभागों के लिए भी नए आदेश लागू किए जा सकते हैं।
Raipur News: गृहमंत्री शर्मा ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इसके बाद निर्णायक कार्रवाई हो सकती है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
Raipur News: साइबर हमलों के खतरे के मद्देनजर, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता किया है। शर्मा ने कहा, “हमारी सरकारी संस्थाएं साइबर हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आज इस दिशा में ठोस दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।”
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.