Raipur News : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 बार सील...
Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बारों को सील कर दिया है। यह कदम छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं के खिलाफ उठाया गया है। जांच के दौरान दो बारों में नॉन ड्यूटी पेड मदिरा (हरियाणा प्रांत की शराब) पाई गई।
5 जनवरी को एफ.एल. 3 सेमरॉक ग्लोबल प्रा.लि. होटल बार में 12.300 बल्क लीटर और 12 जनवरी को एफ.एल. 3 मिलानो फूड एंड कंपनी, वीआईपी रोड में 3.300 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इन दोनों बारों के लाइसेंस 25 से 31 जनवरी तक के लिए निलंबित कर इन्हें सील कर दिया गया।
इसके अलावा, शराब पार्सल करने की शिकायतों पर एफ.एल. 3 ग्रैंड नीलम, मेट्रो बार, योगी बार और शालू बार के लाइसेंस 24 और 25 जनवरी के लिए निलंबित किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
