
Raipur News : कवासी लखमा की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल...
रायपुर : Raipur News : छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिससे सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है।
Raipur News : इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने विचार साझा किए। हमारे संवाददाता के साथ खास बातचीत में उन्होंने कानून व्यवस्था और इस गिरफ्तारी के संभावित प्रभावों पर चर्चा की। सिंहदेव ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और ईडी की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास है।
Raipur News : कवासी लखमा की गिरफ्तारी से जहां राजनीतिक गर्माहट बढ़ी है, वहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बता रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।