
Raipur News
Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने दोनों फरार आरोपियों की जानकारी देने पर ₹5,000 का नकद इनाम घोषित किया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
5 जून से फरार, पुलिस की कई कोशिशें नाकाम
तोमर बंधु 5 जून 2025 से फरार हैं और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक उनका कोई ठिकाना सामने नहीं आया है। इन पर थाना पुरानी बस्ती में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 111(1) और छत्तीसगढ़ ऋणियों संरक्षण अधिनियम की धारा 04 के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Raipur News : विशेष टीम कर रही छापेमारी
रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की है, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी है ताकि इन दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जा सके।
परिवार पर भी संगठित अपराध का शिकंजा
वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर और कुछ अन्य रिश्तेदार पहले से ही संगठित अपराध की धाराओं के तहत दर्ज मामलों में जेल में बंद हैं। यह दर्शाता है कि तोमर बंधु केवल व्यक्तिगत अपराध ही नहीं, बल्कि संगठित आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त रहे हैं।
Raipur News : गोल्डमैन रोहित तोमर और चाकूबाज वीरेंद्र तोमर
रोहित तोमर, जिसे अपराध जगत में ‘गोल्डमैन’ के नाम से जाना जाता है, उसके खिलाफ 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, वीरेंद्र तोमर पर चाकूबाजी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप हैं। इनकी आपराधिक छवि रायपुर शहर के कई थानों में दर्ज मामलों से स्पष्ट होती है।
पुलिस की जनता से अपील
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास तोमर बंधुओं से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। यह जानकारी न केवल गोपनीय रखी जाएगी, बल्कि सूचनाकर्ता को ₹5,000 का इनाम भी दिया जाएगा।