महेश कुमार साहू/रायपुर। आज यूनाइटेड डॉक्टर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ (UDFA CG) की टीम ने डॉ हीरा सिंह एवं डॉ गंधर्व पांडे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाकात की। इस बैठक में UDFA टीम ने डॉक्टर्स से जुड़े तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
-सवैतनिक अध्ययन अवकाश: टीम ने मांग की है कि जो डॉक्टर्स पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें 3 वर्ष का सवैतनिक अध्ययन अवकाश दिया जाए, ताकि वे बिना किसी वित्तीय परेशानी के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें।
-पीजी रेसिडेंट्स की ड्यूटी अवकाश: पीजी रेसिडेंट डॉक्टर्स की 24 घंटे की लगातार ड्यूटी के बाद उन्हें अनिवार्य रूप से अवकाश देने की मांग की गई है। साथ ही, हर सप्ताह कम से कम एक दिन का अवकाश सुनिश्चित करने की बात भी रखी गई है।
जगन्नाथ पुरी मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता की होगी जांच
-बॉन्डेड डॉक्टर्स के लिए NOC नियम में बदलाव: बॉन्डेड डॉक्टर्स को पीजी पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने पर शासन द्वारा 25 लाख की प्रॉपर्टी को शासन के अधीन रखने का प्रावधान है।
UDFA टीम ने इस नियम को हटाने की मांग की है, ताकि डॉक्टर्स बिना किसी वित्तीय बोझ के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने टीम की मांगों को गंभीरता से सुना और उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया। UDFA CG की टीम ने यह स्पष्ट किया है कि वे इन मांगों के पूर्ण समाधान तक इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे।
