
रायपुर नगर निगम चुनाव : कलेक्टर गौरव कुमार से एशियन न्यूज़ की खास बातचीत...देखें वीडियो
रायपुर : रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं… जिला प्रशासन के अधिकारी ने आज शहीद स्मारक भवन में सुबह से वाडों के सीट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है..वहीं लॉटरी के माध्यम से कई वार्डों के आरक्षण में बदलाव भी हुए हैं..नगर निगम के वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। जबकि ओबीसी के 23 वार्डों में से 9 महिलाएं और सामान्य वर्ग के 35 वार्ड में से 11 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित होंगे..इस संबंध में कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण से रूप से पूरी प्रक्रिया कर ली गई है और आगे भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होगी उन्होंने और क्या कुछ कहा देखिए हमारे संवाददाता इंतजार अंसारी के साथ खास बातचीत…