
Raipur Marine Drive Murder
Raipur Marine Drive Murder : राजधानी रायपुर सुरक्षा के लिए हाथ से कितना सुरक्षित है इस पर सवाल उठने लगे है क्योंकि आए दिन रायपुर में दिनदहाड़े हत्या हो रही है ऐसा ही घटना बीती रात 3:40 पर मरीन ड्राइव पर हुआ है…जहां एक युवक को तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी…
पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके की है..मरीन ड्राइव का यह दूसरा मामला है…बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम ईश्वर राजवाड़े जो अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर था… शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था मृतक.. तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हैं… पुलिस को अभी भी हत्यारों की तलास है… घटनास्थल पर प्रत्यक्ष दर्शी से बातचीत की है संवाददाता इम्तियाज अंसारी ने..
देखें वीडियो ……..