
Raipur GST Raid Update : छापे के दौरान व्यवसायियों ने दी जीएसटी कर्मचारियों को धमकी
रायपुर : Raipur GST Raid Update : रायपुर में स्टेट जीएसटी (GST) विभाग द्वारा जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन और योगेश कमर्शियल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई, जिसमें कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए दस्तावेज जब्त किए गए।
हालांकि, छापेमारी के दौरान दोनों प्रतिष्ठानों के मालिकों, मनीष कुमार शाह और राहुल शर्मा, ने जीएसटी अधिकारियों को धमकी दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अधिकारियों ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यवसायियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
सरकार ने यह साफ किया कि कर चोरी और सरकारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य राज्य में वित्तीय अनुशासन बनाए रखना और कर चोरी पर रोक लगाना है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.