
Raipur Fraud Update
Raipur Fraud Update : रायपुर : राजधानी रायपुर में मां बेटी की जोड़ी ने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है…करीब 4 से 5 लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी मां बेटी ने मिलकर की है…
रायपुर में सरकारी मंदिर में पुजारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक पुजारी से 11 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है….
लगभग 6 महीने से पीड़ित पुजारी एफआईआर के लिए थाने के चक्कर काट रहा था….पीड़ित पुजारी अजीत मिश्रा ने बताया कि वह आमानाका के एक मंदिर में पूजा करता था…
Raipur Fraud Update
साल 2021 में पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना से संपर्क हुआ…संजना ने बताया की केंद्र सरकार अयोध्या और महाकार लोक के मंदिरों के बाद हर एम्स अस्पताल में मरीजों के लिए मंदिर बनाएगी….
Review Meeting : नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के कड़े तेवर
जिसमें पुजारियों की भर्ती की जाएगी…. 11 लाख रुपए देने से पुजारी की 90 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी लग जाएगी…. पुजारी अजीत मिश्रा झांसे में आ गया और रिश्तेदारों से उधारी लेकर 2023 अगस्त तक आरोपियों को पैसे देता रहा…