Raipur City Crime
रायपुर : Raipur Crime : रायपुर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी के मेटल पार्क, खमतराई इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें दो सगे भाइयों को चाकू मारा गया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
Raipur Crime : प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि साहू नामक युवक की इस हमले में मौत हो गई, जबकि उसका भाई मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में मुकेश के पीठ में गहरा जख्म हुआ है, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार हुआ आरोपी, आपसी रंजिश बनी हमले की वजह
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी वीरेंद्र पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते हुआ।
घटना के बाद खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ितों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते यह हिंसक घटना घटी।
रायपुर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं
हाल के दिनों में रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर सख्ती बरतने की बात कर रहा है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।







1 thought on “Raipur Crime : 2 सगे भाइयों पर चाकू से वार 1 की मौत…..दूसरा घायल…”