
Raipur Crime : राजधानी में चाकूबाजी करने के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर....
Raipur Crime : महेश कुमार साहू/रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी में अपराधी बड़े–बड़े घटना को अंजाम दे रहे है। इन दिनों अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है।
आपको बता दें कि, मामूली बात को लेकर मारपीट करने वाले 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, बदमाशों ने बोर चालू करने में देरी होने को लेकर प्रार्थी और उसके साथ पर हमला किया है।
प्रार्थी के शिकायत के बाद पुलिस में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत डूमरतालाब अटल आवास का है।
आपको बता दें कि, 14 जुलाई की रात लगभग साढ़े नौ बजे लाण्ड्री वर्कशॉप में अपने साथी रवि, उमेश और सुनील के साथ बैठा था। वर्कशॉप से लगे मोहल्ला अटल आवास के लडके गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम और अन्य जो रोज वहीं बैठे रहते हैं।
Bareilly Crime News : रात में कार सवार दंपती ने युवती को किया अगवा, सुबह इस हाल में मिली लाश
Raipur Crime
वे लोग वर्कशॉप के बोर को चालू करने के लिये बोले बोर चालू करने में थोडी देरी हो गई, इससे बदमाशों ने आकर अश्लील गलियां देने लगे। साथ ही वर्कशॉप के शटर को लात मारने लगे।
गिरफ्तार आरोपी
ऋषभ नेताम 27 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
सूरज नेताम 32 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
विशाल उर्फ गोलू जगत 35 साल अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
संजय सोनी 32 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब , थाना आमानाका रायपुर
आदित्य नाग उर्फ मोनू 22 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
यशवंत सोनी उर्फ मोटा 23 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
जय सोनी उर्फ छोटू 24 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
रमाकांत यदु 25 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.