Raipur City News : रायपुर। केंद्र सरकार ‘वीबी जी राम जी’ अधिनियम के जरिए गांवों को गरीबी से मुक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह रिफॉर्म मनरेगा की कमियों को दूर करेगा और ग्रामीणों को साल में 125 दिन रोजगार की गारंटी देगा।
Raipur City News : डोंगरगढ़ (राजनांदगांव) में आयोजित अखिल भारतीय विश्वगुरु जैनाचार्य विद्यासागर समाधि स्मारक महोत्सव में शामिल होने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘वीबी जी राम जी’ अधिनियम को देशभर में लागू किया जा रहा है, जिससे गांव स्वावलंबी बनेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Raipur City News : कृषि मंत्री ने मिलावटी कीटनाशकों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि घटिया पेस्टीसाइड की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विभाग तेजी से कार्रवाई कर रहा है। सरकार नए पेस्टीसाइड एक्ट और सीड एक्ट पर काम कर रही है और इसके लिए जनता से सुझाव भी लिए जा रहे हैं।
Raipur City News : भारत-यूरोपीय संघ के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। ‘वासुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साथ भारत वैश्विक विकास में योगदान दे रहा है।
Raipur City News : उन्होंने बताया कि भारत की कृषि विकास दर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है और हरित क्रांति के दौर से भी तेज गति से आगे बढ़ रही है। चावल उत्पादन में भारत विश्व में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, जो किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों का परिणाम है।
