
Raipur City News : रायपुर। सिविल लाइन पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों को रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव मंदिर के पास स्थित एक मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से रिवाल्वर रखता है।
Raipur City News : सूचना पर पुलिस ने मौके पर रेड की और अमानत अली 20 वर्ष निवासी पंडरी, सिविल लाइन को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर कमरे में रिवाल्वर बरामद हुई। पूछताछ में अमानत अली ने बताया कि उसका साथी सिमोन पांडे 21 वर्ष निवासी काली नगर ताज नगर, सिविल लाइन के पास रिवाल्वर का दो जिंदा कारतूस हैं। दोनों को पकड़कर तलाशी लेने पर दोनों कारतूस बरामद किए गए।
Raipur City News : सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की। अमानत अली पूर्व में न्यू राजेन्द्र नगर से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार रखने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने के आरोप में कोर्ट में पेश किए जाएंगे।