Raipur City News : रायपुर। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार कराने की अंतिम तिथि आज 11 दिसंबर है। शहर में कई लोग अब भी फॉर्म न मिलने, पुरानी लिस्ट में नाम न दिखने या बाहर होने के चलते फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण मतदाताओं में चिंता बढ़ रही है।
Raipur City News : लेकिन राहत की बात ये है कि आज आखिरी दिन होने के बावजूद आपका मौका खत्म नहीं होता। चुनाव आयोग के अनुसार, यदि आप 11 दिसंबर तक SIR फॉर्म नहीं भर पाते, तो भी आप 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक क्लेम-ऑब्जेक्शन अवधि में बिना किसी जुर्माने के अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यानी अगले 30 दिनों तक आपका नाम जोड़ना पूरी तरह संभव है।
Raipur City News : आज ही ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म-
अगर बीएलओ ने फॉर्म नहीं दिया है, तो आप voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। पोर्टल पर बीएलओ की जानकारी से लेकर सभी जरूरी डिटेल्स उपलब्ध हैं।
Raipur City News : 11 दिसंबर के बाद क्या होगा? पूरा शेड्यूल-
11 दिसंबर – गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि
16 दिसंबर – ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी
16 दिसंबर–15 जनवरी – क्लेम-ऑब्जेक्शन अवधि (30 दिन)
7 फरवरी 2026 – सभी दावों/आपत्तियों का निपटान मतलब साफ है, अगर आज फॉर्म नहीं भर पाए, तो भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आपका अधिकार सुरक्षित है। अब भी समय है, आज ही ऑनलाइन फॉर्म भरें और 16 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रक्रिया में भी अपना दावा दर्ज कर सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






