
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। मेडिशाइन हॉस्पिटल के समीप 18 साल के युवक सचिन कुमार यादव ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Raipur City News : पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन कुमार यादव, निवासी बोरियाकला, थाना मुजगहन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू राजेंद्र नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
Raipur City News : स्थानीय लोगों का कहना है कि सचिन पिछले कुछ समय से तनाव में दिखाई दे रहे थे, हालांकि आत्महत्या का ठोस कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।