
रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ के 3 बार के कैबिनेट मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के सीनियर विधायक राजेश मूणत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तथा अंतिम सावन सोमवार को विशाल आयोजन करने जा रहे हैं। 14 अगस्त को राजेश मूणत के नेतृत्व में दीनदयाल आडिटोरियम परिसर से 5 हजार बाइक के साथ तिरंगा रैली निकलेगी। खास बात यह होगी कि रैली का नेतृत्व मूणत खुद बाइक चलाते हुए करेंगे। यह रैली शाम को गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक पर समाप्त होगी, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं समेत हजारों हाथों में दीपक लेकर भव्य महाआरती करेंगे।
Raipur City News: यही नहीं, सावन के अंतिम सोमवार से एक दिन पहले, रविवार को राजेश मूणत गुढ़ियारी से सुबह 9 बजे विशाल कांवड़ यात्रा निकालने जा रहे हैं। यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई महादेवघाट पर हटकेश्वर महादेव मंदिर तक जाएगी और वहां जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में 25 हजार कांवड़ियों के शामिल होने का अनुमान है।
Raipur City News: कांवड़ यात्रा गुढ़ियारी स्थित मारुति मंगलम भवन से शुरू होगी। कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर यहां से हजारों शिवभक्त निकलेंगे और पहाड़ी चौक, कर्मा चौक, तेलघानी नाका ब्रिज, संत कबीर चौक, अग्रसेन चौक, सारथी चौक, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर चौक होते हुए महादेव घाट पहुचेंगे। यहां बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। भव्य कांवड़ यात्रा में बनारस की झांकी, ओडिशा का नर्तक दल आकर्षण का केंद्र रहेगा।