Raipur City News : नई दिल्ली / रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है कि मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स 2025 के अंतर्गत “बेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़” के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होने वाला ऐसा प्रथम सम्मान है, जिसने मैट्स विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया है।
Raipur City News : यह सम्मान विजय दिवस (16 दिसंबर 2025) के अवसर पर नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में मैट्स विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर गजराज पगारिया को प्रदान किया गया। सम्मान प्रदान करने वालों में डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे (चेयरमैन, NAAC), प्रो. टी. जी. सीतारामन (चेयरमैन, AICTE), कर्नल डॉ. बी. के. मिश्रा (संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, वेटरन्स इंडिया), न्यायमूर्ति सीतारामन (सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश, केरल) सहित अन्य गणमान्य द्वारा प्रदान किया गया
Raipur City News : उल्लेखनीय है कि मैट्स विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का प्रथम निजी विश्वविद्यालय है, जिसे NAAC द्वारा A+ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार, अनुसंधान तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ रूप से स्थापित करती है।
Raipur City News : इस प्रतिष्ठित सम्मान की प्राप्ति पर विश्वविद्यालय के चांसलर, प्रबंधन, शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण में हर्ष एवं गौरव का वातावरण है। यह सम्मान न केवल मैट्स विश्वविद्यालय, बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी गर्व एवं सम्मान का विषय है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






