Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगरोभाठा इलाके से मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की लाश घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।
Raipur City News : सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतका का एक तीन साल का बच्चा भी है।
Raipur City News : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर महिला की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
