Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 21 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी।
Raipur City News : बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया जाएगा।
Raipur City News : नीतिगत निर्णयों के साथ-साथ विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और आर्थिक विषयों पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 31 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कई बड़े और जनहितकारी फैसले लिए गए थे।
