Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ से उपजे विवाद के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
Raipur City News: अग्रवाल ने किया कोतवाली थाना का घेराव
क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति अभद्र भाषा के उपयोग के विरोध में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली थाना का घेराव किया और CSP केसरीनंदन नायक को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

Raipur City News: अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि अमित बघेल के इस अमर्यादित बयान से केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तीव्र विरोध हो रहा है। इस बयान का विरोध रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, सराईपाली सहित प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है, जहाँ समाजजन स्थानीय थानों का घेराव कर FIR दर्ज पहुंचे हैं। अग्रवाल समाज के तीव्र विरोध के बाद देर रात राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के आरोप में FIR दर्ज की है।
Raipur City News: सिंधी समाज में भी विरोध
भगवान झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी करने पर रायपुर में सिंधी समाज के लोगों ने बैठक लेकर पुलिस से शिकायत करने की सहमति बनाई। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के सलाहकार अनूप मसंद ने बताया कि अमित बघेल के बयानों से समाज में रोष है। सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर पुलिस से शिकायत करने की सहमति बनाई। सिटी कोतवाली थाने में अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। बुधवार को रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने भी कोर कमेटी की बैठक रखी, जिसमें अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत की जाएगी।

Raipur City News: क्या है मूर्ति विवाद
दरअसल, रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई। 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली।
इस हंगामे के बाद, 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति दोबारा स्थापित कर दी गई। पुलिस ने इसी दिन सुबह राम मंदिर के पास से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और उसने नशे में मूर्ति तोड़ी थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






