Raipur City News : रायपुर। सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी देना करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को अब भारी पड़ गया है। रायपुर के मौदहा पारा थाना में शेखावत के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही शेखावत की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Raipur City News : बता दें कि पूरा मामला हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के जुलूस से जुड़ा हुआ है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसके विरोध में SSP रायपुर और पुरानी बस्ती के तत्कालीन TI का नाम लेते हुए पुलिस कार्रवाई को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि “तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया?”
Raipur City News : यही नहीं, शेखावत ने सरकार और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग रायपुर कूच करेंगे, और जिन पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की, उनके घर में घुसकर भी जवाब दिया जाएगा। उनकी इन धमकियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और शेखावत की लोकेशन ट्रेस कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






